Sunday 29 September 2019

व्यंग्य - सुबह सवेरे, 30.09.19

 

व्यंग्य
मेंढक-मेंढकी की पकड़वा शादी और धमकिया तलाक़
                                        ओम वर्मा
“सुना है तुम मुझे तलाक़ देने वाले हो?” मेंढकी ने कातर स्वर में टर्राते हुए पति मेंढक से कहा।
कैसी बात करती हो पगली। रही तो आख़िर मेंढकी की मेंढकी ही न!” पति मेंढक ने जिसके कि स्वर में धीरे धीरे पतियों सी गुर्राहट आने लगी थीमंद्र सप्तक के स्वरों में टर्राते हुए आगे पूछा, “भले ही लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए हमारा ‘पकड़वा विवाह’ करवाया हैमगर जब हमने अग्नि के सात फेरे ले लिए हैं और मैंने बाक़ाइदा इतने लोगों के सामने तुम्हारी माँग भरी है...तो अब हमारा भी तो फ़र्ज़ है कि हम उस पवित्र बंधन की लाज रखें।
यही तो मुझे चिंता है। मैं देख रही हूँ कि तुममें भी धीरे धीरे आदमियों के गुण आ रहे हैं तभी तो तुम वो पड़ोस के पोखर वाली मेंढकी से बहुत टर्रा-टर्राकर बातें कर रहे थे!” मेंढकी भी पत्नी वाली पर आख़िर आ ही गई।
अतिवृष्टि के कारण मेंढक भी इंसानों की दुनिया में इन दिनों बहुत ट्रोल हो रहा था। लिहाज़ा वह भी ऐसे मौके पर पत्नी को कैसे समझानायह कला सीख चुका था। तुरंत शायराना अंदाज़ में बोला,
      थामा है जो हाथनिभाऊंगा जीवन भर,
      नहीं सियासतदान कि बदलूँ एक रात में।

लेकिन सुना है कि वही लोग जिन्होंने हमारा वैदिक विधि से ब्याह करवाया थाअब हमारा तलाक़ करवाने के लिए हमें ढूँढ़ते फिर रहे हैं।” आईने में देखकर माँग सँवारते हुए सुहागन मेंढकी ने कहा।
हाँआज तो पूरे तालाब में ही रात भर यह खुसुर पुसुर चल रही थी कि उन्होंने जिसका ब्याह किया था उसी दादुर दंपती की खोज की जा रही है। पहले तो बारिश करवाने के लिए हमारा ब्याह कर दियाफिर हमारे भाग से थोड़ी ज़्यादा बारिश हो गई तो तलाक़ करवाने पर तुले हैं। यूँ तो सरकार ने ट्रिपल तलाक़ पर रोक लगा दी हैमगर वह भी एक खास मजहब को मानने वालों के लिए हैअब हमारा तो कोई धर्म न मजहब! हम किसके पास जाएँ!”  पति मेंढक ने पत्नी मेंढक को जो कि इन दिनों ‘उम्मीद से’ थीप्यार से निहारते हुए संगीतमय टर्राहट के साथ कहा।
अब इनको कोई कैसे समझाए कि हमारे हाथ पीले कर देने से ये बारिश तो हो गई मगर ये अतिवृष्टि हमारे पुरखों के श्राप के कारण हुई है।” मेंढकी ने हाथ लहराते हुए कहा।
पुरखों का श्रापवो क्यों भला?” पति मेंढक इस बार सचमुच चौंक गया था।
वो इसलिए कि इन्होंने सालों जीवविज्ञान की प्रयोगशालाओं में हमारे पूर्वजों का कत्ले-आम किया है। आज ये जीवविज्ञान सीखे हैं तो हमारे दम परइनकी बारिश होती है तो हमारे दम पर...अब हमारे बुजुर्गों की थोड़ी नाराजी भी तो सहो! और तो और इनकी स्त्री कभी ज़्यादा नखरे करने लगे तब उसकी भी हमें 'कभी न होने वाले जुकाम’ से तुलना की जाती हैं। चुनाव के समय गठबंधन करने के नाम पर जब ये सारे झगड़ालू लोग इकट्ठे होकर तुरंत बंधन तोड़ तोड़कर भागने लगते हैं तब भी हमारी उछल पाने की कला की मिसाल दी जाती है। आओ इससे पहले कि हमें ये तलाक़ करवाने के लिए पकड़कर ले जाएँहम हमें मिली शीतनिष्क्रियता की सुविधा का लाभ उठाते हुए ज़मीन में छिप जाएँ।
और दोनों एक साथ पूरे एक सत्र के लिए हायबरनेट कर गए। सुत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि मुहल्लों की दशहरा समितियाँ भी उन्हें विवाह विच्छेद के लिए खोज रही हैं ताकि उनका रावण दहन रावण प्लावन में न बदल जाए।
                              ***
                                                      

Tuesday 24 September 2019

हिंदी सिनेमा का कारवाँ -शशांक दुबे





पुस्तक समीक्षा
पुस्तक का नाम  : हिंदी सिनेमा का कारवाँ                लेखक : शशांक दुबे
प्रकाशक : संवाद प्रकाशन, आई -499, शास्त्रीनगर, मेरठ 250004             मूल्य : 250/-

सिनेमा हमारे जीवन का अविभाज्य अंग है। राजा से लेकर रंक तक, शायद ही कोई शख़्स हो जिसने जीवन में फ़िल्में न देखी हों, या नहीं देखता हो। महात्मा गांधी के बारे में भी पढ़ा था कि उन्होंने जीवन में एक ही फ़िल्म देखी थी – रामराज्य। चाहे दुनिया में मनोरंजन के कितने ही साधन आ जाएँ, बड़े पर्दे पर छोटा पर्दा हावी हो जाए, फिर भी हर वर्ष सैकड़ों की तादाद में फ़िल्मों का बनना यह साबित करता है कि सिनेमा उस विधा का नाम है जिसके बिना हमारी जीवनशैली अपूर्ण है। भारत जैसे देश में तो यह वह उद्यम है जिससे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों की आजीविका भी जुड़ी है।

अधिकांश लोग दो-ढाई घंटें किसी फ़िल्म को देखने के बाद धीरे धीरे समय के साथ उससे संबंधित कई बातें भूल जाते हैं। इसका मुख्य कारण शायद यही हो सकता है कि फ़िल्म को हम सिर्फ़ एक टाइम पास मनोरंजन का एक साधन भर समझते हैं या हमें लगता है कि निर्माता का एकमात्र उद्देश्य मनोरंजन करना ही है। लेकिन अपने सुनहरे दौर में व आज भी कई फ़िल्में ऐसी बनी हैं जिनमें सामाजिक जीवन का सही चित्रण, कुरीतियों पर प्रहार, देशभक्ति की भावना का संचार, उत्कृष्ट साहित्यिक गीत, ढाई-तीन मिनट की ऐसी संगीत रचना जिसमें तान, आलाप और बेहतरीन वाद्य-वृंद संयोजन आदि का ऐसा अद्भुत समुच्चय देखने को मिलता है कि मुँह से वाह निकल पड़ती है। सच देखा जाए तो सिनेमा ऐसा माध्यम है जिसमें इतने सारे आयाम हैं कि किसी कलाकार को अपना कौशल दिखाने के लिए एक विस्तृत फ़लक उपलब्ध होता है। जब  शशांक दुबे जैसे कोई अध्येता इन्हीं तमाम पहलुओं पर लिखते हैं तो हिंदी सिनेमा का कारवाँ” जैसी पठनीय, संग्रहणीय व नायाब कृति सामने आती है।

पुस्तक से गुज़रते हुए हमें यह एहसास होने लगता है कि लेखक के पास निरीक्षण की विलक्षण दृष्टि तो है ही, विश्लेषण का पैनापन भी है। जब वे किसी गीत की समीक्षा करते हैं तो दृश्य की एक-एक फ़्रेम पर तो उनकी नज़र जाती ही है, प्रिल्यूड व इंटरल्यूड संगीत तथा अभिनीत करने वाले कलाकार का भी वे ऐसा सूक्ष्म चित्रण करते हैं कि पाठक के मुँह से बरबस निकल पड़ता है कि अरे इस पर तो हमारा ध्यान ही नहीं गया...और वह तत्काल यू ट्यूब पर जाकर उस गीत को देखे-सुने बिना नहीं रह पाता। पुस्तक से ही ज्ञात होता है कि कुछ फ़िल्में व कुछ संगीतकार पार्श्व-संगीत के क्षेत्र में अपने श्रेष्ठ निष्पादन के कारण ही जाने पहचाने गए हैं।

भारतीय सिनेमा के इतिहास का सुनहरा दिन था 07 जुलाई, 1896 का जब तत्कालीन बंबई के वाटसन होटल में फ़्रांस के लुमए बंधु ने एक एक कर छह लघु मूक फ़िल्मों का प्रदर्शन कर लोगों को चलती फिरती छबियाँ यानी चलचित्र दिखाकर दाँतों तले उँगली दबाने को मज़बूर कर दिया था। पुस्तक की शुरुआत भी इसी प्रसंग से होती है। पुस्तक से नई जानकारी मिलती है कि इस प्रदर्शन के बाद नॉवेल्टी थिएटर में नियमित रूप से ऐसी फ़िल्मों का प्रदर्शन तो प्रारंभ हो गया मगर तब पीछे बैठने के आठ आने और आगे बैठने के दो रुपए लगते थे क्योंकि आगे बैठना (लेखक के शब्दों में) बड़े ठसक की बात होती थी। दर्शकों को थिएटर तक आने के लिए प्रेरित करने के लिए तब क्या क्या खटकरम करना पड़ते थे, इसकी रोचक जानकारी भी दी गई है।

अगला अध्याय है बोलती फ़िल्मों की शुरुआत पर। फ़िल्मों का पहला गीत, सर्वाधिक गीतों वाली पहली फ़िल्म, पहली गीतविहीन फ़िल्म आदि के बारे में जानना दिलचस्प है। फ़िल्मों में गीतों से कैसे क्रान्ति आई, पहले स्टार संगीतकार कौन बने, सहगल, रफ़ी व लता जैसे स्टार सिंगर्स का आगमन कब व कैसे हुआ, तथा गीत सुनकर रूपहले पर्दे पर सिक्कों की बरसात कब शुरू हुई...आदि कई जानकारियाँ पाठक का फ़िल्मी ज्ञान समृद्ध करती हैं।  

अगली पायदान पर दिलीपकुमार के दौर की चर्चा होती है। यहाँ पाठक को एक नई जानकारी मिलती है कि दिलीपकुमार की फ़िल्म जुगनू (1947) पर उसके क्रांतिकारी कथानक की वजह से बंबई राज्य के गृहमंत्री श्री मोरारजीभाई देसाई ने प्रतिबंध लगा दिया था। कुछ महीने बाद प्रतिबंध हटने पर जब फ़िल्म दुबारा प्रदर्शित हुई तो दर्शक टूट पड़े। दिलीपकुमार ने दीदार’(1951) में नेत्रहीन का रोल करने के लिए अशोककुमार के कहने पर महालक्ष्मी पुल पर भीख माँगने वाले अंधे भिखारी को देखा और लीडर में भाषण देने के लिए जॉर्ज फर्नांडिस के भाषणों को  फ़ॉलो किया था। 

हमने यही पढ़ा है कि राज कपूर ने फ़िल्म नीलकमल (1947) से अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू किया था। मगर लेखक यहाँ हमें यह जानकारी देकर कि इससे पहले 1943 में राज हमारी बात (1943) में मात्र 19 वर्ष की उम्र में ही प्रमुख भूमिका कर चुके थे, आपको चौंका देता है। इसी अध्याय में वे राज कपूर की फ़िल्मी यात्रा के स्वर्णिम दौर, फिर एक के बाद एक शैलेंद्र, जयकिशन व शंकर के निधन से आर.के. बैनर में उदासी, फिर एल-पी के साथ विट्ठलभाई पटेल व आनंद बक्षी तथा बाद में पंचम व रवींद्र जैन के प्रवेश की रोचक दास्तान की पड़ताल करते हुए इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि उन्हें (राज कपूर को) इस बात के लिए भी याद किया जाएगा कि उम्र के एक पड़ाव पर आकर जब हर सर्जक वी. शांताराम या देव आनंद बन जाता है, ऐसे में वे लगातार छत्तीस वर्ष तक सफल और सार्थक सिनेमा रचते रहे।  राज-नर्गिस की जोड़ी पर अपना विश्लेषण सामने रखने के बाद देव के प्रति दीवानगी शीर्षक अध्याय में वे देव आनंद की शोकसभा का ऐसा वर्णन करते हैं कि मुद्रित कागज़ सेल्युलाइड में बदलता प्रतीत होने लगता है।

अगले अध्याय में उन्होंने फ़िल्म अलबेला के माध्यम से भगवान दादा के जीवन व अभिनय क्षमता के नए पहलुओं को उजागर किया है तो अपने पंजाबी उच्चारण की वजह से पवित्र को पवित्तर कहने वाले राजेंद्रकुमार की जुबलीकुमार बन जाने तक की यात्रा पर अपना मौलिक चिंतन प्रस्तुत किया है। दिल एक मंदिर है जैसी बेमिसाल फ़िल्म के कलात्मक पहलुओं का वे इतना प्रभावी वर्णन करते हैं कि जिन्होंने नहीं देखी हो उनकी एक बार देखने की व जिन्होंने देखी है उनकी दूसरी बार देखने की पुनः इच्छा हो जाती है। ऐसी ही विस्तृत समीक्षा मेरे महबूब’, आनंद’, परिचय’, आँधी’, चितचोर’, अमर अकबर एंथनी’, कुर्बानी’, एक दूजे के लिए’, कथा की भी है। हालाँकि लेखक आँधी फ़िल्म की कथा में व इंदिरा गांधी के जीवन में किसी भी साम्य का जिक्र नहीं किया है फिर भी फ़िल्म के रिलीज़ होते ही इसी बात को लेकर चर्चा आम थी कि कमलेश्वर ने उपन्यास काली आंधी में अंततः गुलजार ने फ़िल्म में इंदिरा गांधी के जीवन की कुछ घटनाओं से प्रेरणा ज़रूर ली है। फ़िल्म में नायिका के पिता रेहमान उन्हें शादी न कर राजनीति में करियर बनाने की सलाह देते हैं। ऐसी ही चर्चा नेहरू जी के बारे में सुनी जाती थी कि वे बिटिया से विवाह के बजाय राजनीतिक करियर को तरजीह देने की अपेक्षा रखते थे। चुनावी सभा में आरतीदेवी को जब पत्थर लगता है तो डॉक्टर के बजाय पहले पत्रकारों को बुलवाया जाता है। लोगों को शायद पता होगा कि इंदिरा गांधी को भी उड़ीसा की एक चुनावी सभा में इसी तरह नाक पर  पत्थर लगा था। और तो और आरतीदेवी (सुचित्रा सेन) के बालों का लुक भी इन्दिरा जी के केश-विन्यास के अनुसार ही किया गया है। हालाँकि लेखक ने फ़िल्म के सिर्फ़ कलात्मक पहलुओं को ही उजागर किया है इसलिए इस साम्य पर कोई टिप्पणी नहीं की है। फिर भी यह सत्य है कि फ़िल्म में ऐसी समानताएँ उसे व्यावसायिक रूप से भी सफल बनाने के लिए ही रखी गई थीं। आँधी पूरी तरह से एक डायरेक्टर की फ़िल्म है। गीतों की एक एक पंक्ति जिस तरह कहानी के साथ चलती है वह गुलजार की ही कल्पनाशीलता का परिणाम है।

इसी तरह एक दूजे के लिए की भी फ़्रेम दर फ़्रेम समीक्षा है। फ़िल्म का अंत दुखद है और नायक-नायिका दोनों मर जाते हैं। मेरी जानकारी में इस फ़िल्म के इस ट्रेजिक अंत को लेकर निर्माता स्वयं आशंकित थे। इसलिए उन्होंने इसका एक सुखद अंत वाला दृश्य भी तैयार रखा था ताकि बाज़ार की माँग के अनुसार बदला जा सके। ज़ाहिर है कि उसकी ज़रूरत नहीं पड़ी।  

फिर चर्चा है शम्मी कपूर के याहू युग की जिसमें वे बताते हैं कि शम्मी कपूर ने बड़े बड़े नामी-गिरामी सितारों के बीच में कैसे अपना अस्तित्व बनाया व बचाए रखा। फ़िल्म संगीत में संगीतकारों का क्या महत्व है यह बताने के लिए लेखक ने सभी बड़े व नामी-गिरामी संगीतकारों पर तो अपनी पैनी नज़र डाली ही है मगर शंकर-जयकिशन की जोड़ी पर उनका लेखन किसी लघु शोध-प्रबंध की तरह है। वे एस-जे द्वारा तैयार किए गए टाइटल गीतों पर लिखते हैं कि “उनके संगीत की तीसरी विशेषता फ़िल्म के सबसे बड़े संभावित हिट गीत को केंद्र में रखते हुए जबर्दस्त टाइटल संगीत तैयार करना…’राजकुमार में उनके द्वारा तैयार किया गया टाइटल संगीत इतना लोकप्रिय हुआ कि बरसों बाद रेडियो सिलोन के लोकप्रिय कार्यक्रम एस कुमार्स का फ़िल्मी मुक़दमा के थीम-संगीत के रूप में यही टाइटल संगीत बजाया जाता रहा।” यहाँ मैं पाठकों की जानकारी में वृद्धि करते हुए बताना चाहूँगा कि आकाशवाणी इंदौर से प्रति रविवार दोपहर 1.10 पर मनभावन नामक फ़िल्मी गीतों का फ़रमाइशी प्रोग्राम प्रसारित होता था (शायद अभी भी जारी होगा) और इसके आरंभ और अंत में जो धुन बजती थी वह थी फ़िल्म जहाँआरा के गीत ऐ सनम आज ये कसम खाएँ...”की प्रारंभिक संगीत का हिस्सा। इस धुन से महान संगीतकार मदनमोहन घर घर में गूँजने लगे थे। इसी तरह ऑल इंडिया रेडियो की उर्दू सर्विस से प्रतिदिन सुबह 08.00 से 10.00 बजे प्रसारित होने वाले फ़िल्मी गीतों के बेहद लोकप्रिय फ़रमाइशी प्रोग्राम सूरज के साथ साथ की शुरुआत भी फ़िल्म काजल के बेहद मधुर गीत छू लेने दो नाजुक होंठों को... के शुरुआती मादक संगीत से ही होती है। इस वजह से संगीतकार रवि प्रतिदिन सुबह आठ बजे लाखों कानों में देश में व सरहद पार भी जैसे शहद घोल देते हैं।

संगीतकारों के अध्याय में वे कई ऐसे संगीतकारों को भी याद करते हैं जो इन बड़े संगीतकारों के दौर में एक-दो ही सही मगर ऐसी धुनें दे गए हैं कि जब भी फ़िल्मों के मधुर संगीत के इस सुनहरे दौर की बात चलेगी, उनके जिक्र के बिना अधूरी रहेगी। यहाँ वे फ़िल्म संग्राम (1965) के एक गीत “मैं तो तेरे हसीन ख़यालों में खो गया...” का भी जिक्र करते हैं जिसमें संगीतकार का नाम लाल असर सत्तार छपा है। सही नाम लाला असर सत्तार है। लाला का लाल शायद प्रूफ़ की अशुद्धि हो मगर लेखक यहाँ यह भी उल्लेख कर देते तो अच्छा होता कि ये तीनों अलग अलग नाम हैं और इस कारण फ़िल्मी संगीतकारों की यह पहली तिकड़ी थी, शंकर–एहसान–लॉय नहीं, जैसा कि कई लोग समझते हैं। प्रसंगवश यह  भी बता दूँ कि फ़िल्म में यह मधुर गीत पहलवान रंधावा पर फ़िल्माया गया है।  

गीत-संगीत, भावपूर्ण अभिनय, सामाजिक संदेश और मनोरंजन से भरपूर फ़िल्मों के उस दौर में बीच में मशहूर पहलवान दारासिंह ने कैसे अपनी पहचान बनाई, लेखक ने इसका अच्छा विवेचन किया है। वे यह  भी बताते हैं कि ही-मैन धर्मेंद्र और जंपिंग जैक जितेंद्र ने कैसे स्थापित महारथियों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कारवाई। मनोजकुमार की फालके सम्मान तक की यात्रा पर नाक-भौं सिकोड़ने वालों के लिए लेखक का जवाब उल्लेखनीय है कि “मनोजकुमार हिंदी सिनेमा के पहले ऐसे फ़िल्मकार हैं जिन्होंने मुख्यधारा के सिनेमा में देश की समस्याओं को रखने की शुरुआत की थी।” यहाँ मैं यह जोड़ना ज़रूरी समझता हूँ कि मनोजकुमार की कैमरा संयोजन की समझ इतनी अद्भुत थी कि क्रांति के एक दृश्य में दिलीपकुमार पर एक दृश्य फ़िल्माया जा रहा था तब कैमरे के संयोजन पर दिलीपकुमार सहमत नहीं हुए मगर टेक के बाद जब स्वयं देखा तो बहुत देर तक स्वयं मनोजकुमार की पीठ थपथपाते रहे थे।

बाद में तब  आराधना से राजेश खन्ना की आँधी का आना, सूर्य की तरह फ़िल्मी आकाश पर छा जाना, फिर महबूब की मेहंदी से उनके पतन की शुरुआत...इन सबका क्या कारण था और किससे कहाँ चूक हुई, इस पर भी शशांक ही लिख सकते थे। इन सबके बीच एंग्री यंगमैन का आगमन और इन सबके साथ-साथ पैरेलल सिनेमा का दौर जिसमें नसीरुद्दीन शाह व ओम पुरी का सार्थक हस्तक्षेप, स्टार-पुत्रों का आगमन, फिर खान त्रयी का प्रवेश आदि सब विषयों पर भी उनका मौलिक चिंतन हर सिनेप्रेमी के गले उतरता है। जंजीर फ़िल्म के लिए पहले प्रकाश मेहरा ने पहले देव आनंद, राजकुमार और शशि कपूर तक की दाड़ी में हाथ डाला था मगर सभी ने किन कारणों से उन्हें चलता कर दिया था या क्या माँग रखी थी, यह सभी को पता है। लेकिन अमिताभ का प्रवेश किसके कारण हुआ, इसे लेकर कई मत हैं। लेखक के अनुसार प्रकाश मेहरा ने फ़िल्म आनंद में अमिताभ बच्चन के आक्रोश भरे अभिनय को देख कर उन्हें साइन किया। मगर मेरी जानकारी में प्राण ने प्रकाश मेहरा को सलाह दी कि बेंगलोर में उनका बेटा काम करता है और उसके साथ अजिताभ बच्चन रहता है। अजिताभ के भाई ने अभी बॉम्बे टु गोआ नाम की फ़िल्म में काम किया है। वह फ़िल्म देख लो और पसंद आए तो अमिताभ बच्चन को ले लो। लिहाज़ा प्रकाश मेहरा ने बॉम्बे टु गोवा देखी और पहला फ़ाइटिंग सीन देखकर ही उठ खड़े हुए, यह कहते हुए कि मुझे मेरा हीरो मिल गया है। और इसके बाद तो इतिहास बनना ही था। जंजीर की कहानी में सलीम-जावेद का नाम जरूर जाता है मगर सच्चाई यह है कि सलीम खान यह कहानी अपनी जोड़ी बनने के पहले लिख चुके थे। सलीम खान का यह भी दावा है कि जंजीर के लिए प्रकाश मेहरा को उन्होंने ही रिकमेंड किया था।   

स्वर्णिम दौर को पसंद करने वाले कई फ़िल्म प्रेमियों को आज की फ़िल्मों में सब कुछ बुरा ही बुरा नज़र आता है। मगर ऐसा नहीं है। अब जबकि तकनीक के मामले में हम कहाँ से कहाँ पहुँच गए हैं, फ़िल्म निर्माण की तकनीक पर भी उसका असर पड़ा है। समय के अनुसार दर्शकों की रुचियाँ भी बदली है। फ़िल्में उससे अछूती कैसे रह सकती हैं। नए दौर में भी कब कब और कहाँ कहाँ उत्कृष्ट दर्जे का काम हुआ है उस पर भी लेखक ने क़लम चलाई है। फ़िल्मों के नाम  पहले कैसे रखे जाते थे और अब कैसे कैसे रखे जाते हैं, तथा पब्लिसिटी के लिए प्रारंभ से अब तक क्या क्या तरीके अपनाए जाते रहे हैं आदि पढ़कर पाठक लेखक की निरीक्षण क्षमता का क़ाइल हो जाता है।

पुस्तक की एक एक पंक्ति में लेखक की फ़िल्मी समझ और श्रम झलकता है। आज सिनेमा हमारे जीवन व समाज में अंदर तक रचा बसा है। यह कविता, कहानी, गायन, वादन, अभिनय, नृत्य, फ़ोटोग्राफ़ी आदि समस्त गुलों से सजा ऐसा गुलदस्ता होता है जिसमें कला के नित नए प्रतिमान स्थापित होते हैं। हमारे जीवन से फ़िल्में और फ़िल्मों से हमारा जीवन अंदर तक प्रभावित होता है। इस विचार से जो सहमत हों, उनके लिए शशांक दुबे का ढाई सौ रुपए का यह हिंदी सिनेमा का कारवाँ एक उपयोगी व लाभ का सौदा साबित हो सकता है।
                         ***

Monday 2 September 2019

व्यंग्य - हिरदय-परदेस में सेफ़-हाउस (नईदुनिया, 02.09.19)


               
व्यंग्य
      हिरदय-परदेस में सेफ़-हाउस
                                     ओम वर्मा
ह दिन दूर नहीं जब देश के हिरदय के ऐन बाजू में बसे प्रदेश को लवप्रदेश के नाम से भी जाना जाएगा। नहीं, इस लव का मतलब लव-कुश वाला नहीं। वो तो पहले वाले भिया के समय ही संभव था, क्योंकि पौराणिक केरेक्टर्स पर तो उन्होंने ही रुमाल धर रखा है। ये लव तो अभ्भी वालों का है। इनके जमाने में खालिस मुहब्बत  वाले लव की ही बात संभव है।
     सुना है...और अखबार में पढ़ा भी है कि सरकार बहादुर प्रदेश के हर जिले में सेफ़-हाउस बनवाने जा रहे हैं। नहीं, यह सेफ़, सैफ अली खान वाला नहीं है, लेकिन तत्वतः चरित्र के मामले में है कुछ-कुछ वैसा ही। यह सेफ़ सुरक्षा वाला है, जिसमें प्रेमी जोड़ों को उनके परिजनों से सुरक्षा दी जाएगी। यह वह पहला राज्य बनने जा रहा है, जहाँ “हम प्यार में जलने वालों को, चैन कहाँ, आराम कहाँ ... और “दोनों किसी को नज़र नहीं आएँ,चल दर्या में डूब जाएँ...” टाइप के नैरेटिव  बदलकर अब “प्यार कर लिया तो क्या, प्यार है ख़ता नहीं... ” या प्यार किया तो डरना क्या, प्यार किया कोई चोरी नहीं की...” हो जाएगा। पहली बार किसी राज्य सरकार ने प्यार करने वालों की सुध ली है, वर्ना तो घर, समाज या दल-दुल वालों ने आज तक पिटाई कर-करके इन्हें बेसुध ही किया है। सरकार बहादुर ने घर से भागकर सुरक्षित रूम ढूँढ़ने की चिंता से प्रेमी जोड़ों को मुक्त करते हुए हर जिले में चौमंज़िला सरकारी प्रेमाश्रय सेफ़ हाउस बनाने का बीड़ा उठा लिया है। ये बीड़ा उठाने का कीड़ा सरकारी बज़ट पर कित्ता भारी पड़ेगा, ये तो समय भी नहीं बता पाएगा। क्योंकि समय कुछ बताए, उससे पहले समय की ही फ़ाइल निमटा दी जाएगी।
     कहीं भविष्य में ऐसे दृश्य न उपस्थित हों कि लड़के-लड़की में टिक-टॉक हुआ।(जी हाँ, इश्क ने आजकल यही टेक्निकल नाम रखा है। इसमें कुछ नई सी फ़ीलिंग है।) तो दोनों में टिक-टॉक  हुआ। घर वालों का विरोध हुआ। दोनों भागकर सेफ़-हाउस पहुँच गए। वहाँ पुलिस अंकल तो हैं, मगर उन्हें पकड़कर उनके माँ-बाप को सौंपने के लिए नहीं, बल्कि माँ-बाप को पकड़कर अंदर करने के लिए। पंडित, मौलवी या फ़ादर उनका मांडा कराने के लिए तैयार खड़े होंगे। और कन्यादान कर रहे होंगे स्वयं ओनली...जिले के एसपी साहब।
     तो अगर बॉबी पिच्चर के नायक-नायिका की तरह कोई युगल भागा तो कोई प्रेम चोपड़ा बीच में प्रेम नाम है मेरा...” बोलकर डरा नहीं पाएगा।प्रेमिल जोड़े को तो सेफ़-हाउस पहुँचा दिया जाएगा और प्रेम नाम वाले चोपड़ा को हवालात वाले सेफ़-हाउस।
     प्रेम के संदर्भ में यदि श्रेणियों में बाँटा जाए तो देश में राज्यों की दो श्रेणियाँ बनाई जा सकेंगी। एक वो राज्य जहाँ द्वापर युग में भगवान स्वयं रास रचाते थे और चार सौ साल पहले जहाँ एक शहंशाह ने प्रेम का भव्य स्मारक बनवाया था, मगर आज जहाँ पुलिस यानी एंटीरोमियो स्क्वाड वाले प्यार करने वालों को पकड़ पकड़ कर उठक-बैठक लगवाते हैं और बंद कर देते है। दूसरी श्रेणी में अब मध्यप्रदेश होगा जहाँ प्यार करने वालों के लिए पुलिस स्वयं पालक-पाँवड़े बिछाए तैयार खड़ी मिलेगी।
     अपराध के आँकड़ों के साथ साथ पुलिस के कार्य के मूल्यांकन का एक आधार कहीं यह भी न हो जाए कि उनके थाने में कितने प्रेमी जोड़े आए। उन्हें 'टारगेट' भी दिया जा सकता है जिसे पूरा करने के लिए वे प्रेमी जोड़ों को खोजने भी निकल सकते हैं। 'सेफ़-हाउस' में रोज वेलेंटाइन-डे होगा। जो लोग लट्ठ-डे मनाते हैं, उन्हें फिर कोई और मोर्चा खोलना पड़ सकता है।
                           ***


व्यंग्य - अच्छे काम का बुरा तरीका ? (सुबह सवेरे, 01.09.19)


                 
             
    व्यंग्य
      अच्छे काम का बुरा तरीका?
                                             ओम वर्मा
सके यकायक चीखने की आवाज से घर का शांतिपर्व सदन के ज़ीरो अवर में बदल गया। नीरवता भंग होते ही मैं दौड़कर किचन में गया और देखा कि एक बहुत बड़ा कॉकरोच किचन के सिंक में बेख़ौफ़ बैठा अपने विशाल स्पर्शक ऊपर-नीचे लहरा रहा है। अपनी ‘मर्दानगी’ दिखाने का अवसर गँवाए बिना मैंने पास पड़ा सिलबट्टे का मूसल उठाया और एक प्रहार में कॉकरोच के बच्चों को अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन टाइप करवाने भेज दिया। आवश्यक सफ़ाई करते हुए मैंने पत्नी की ओर कुछ इस भाव से देखा जैसे किसी वाद-विवाद प्रतियोगिता में हॉल में उपस्थित श्रोताओं द्वारा किसी प्रतियोगी के किसी चुटीले संवाद पर ताली बजाने पर वक्ता पीछे मुड़कर निर्णायकों की ओर देखने लगता है।
     पत्नी ने पहले तो खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “तुमने कॉकरोच को मारा, यह तो बहुत अच्छा किया, लेकिन”...इतना कहकर तुरंत नाराजी के भाव लाते हुए बोली कि, “उसे मारने का तुम्हारा तरीका अच्छा नहीं था।”
     “किस तरीके से मारता तो अच्छा होता?” मैंने घास में से सूई तलाशने का प्रयास किया, “क्या मुझे उसे गैस चेंबर में मारना था? क्या मुझे उसे झटके से न मारते हुए हलाल वाले तरीके से मारना था, या क्या पहले बार बार कड़ी चेतावनी देते रहना थी?”
     “वह मैं नहीं जानती। मैं सिर्फ़ इतना जानती हूँ कि काम अच्छा किया मगर तरीका ग़लत था।” पत्नी ने थोड़ी देर चिंतन किया फिर यह प्रतिक्रिया दी। फिर शांति वार्ता का प्रस्ताव रखने की शैली में मुझे नया निर्देश मिला - “चलो अब ऐसा करो, मैं सब्ज़ी तैयार करूँ तब तक सलाद काट दो।”
     मैंने तुरंत सलाद काट कर मोबाइल पर गूगल गुरु की शरण में जाकर सलाद सजाने का नया तरीका देखकर डेकोरेट भी कर दिया और प्लेट दस्तरख़्वान यानी डाइनिंग टेबल पर ‘कलात्मक’ तरीके से रख दी। लेकिन पत्नी ने तो जैसे मुझसे हर बात में असहमत होने की कसम ही खा रखी थी, तभी तो तुरंत बोल उठी,“सलाद तो बहुत अच्छा डेकोरेट किया है, खीरे के पीस भी बराबर बराबर काटे हैं, मगर..”
     “मगर क्याSSS?” मैं फ़िल्म ‘पति, पत्नी और वो’ में बार बार संजीवकुमार से ‘वर्ना वर्ना’ की धौंस सुनकर ‘वर्ना क्याSSS?’ बोलकर किस्सा तमाम कर देने वाली विद्या सिन्हा की तरह प्रतिकार कर बैठा। मगर उसने संजीवकुमार की तरह ‘वर्ना ठंडे पानी से नहा लेने’ जैसा कोई समर्पणवादी जवाब न देते हुए पहले जैसे शांत भाव से मुस्कराते हुए इतना ही कहा कि “तुम्हारा खीरे काटने का तरीका सही नहीं था।” इस बार मुस्कराहट भी अभेद्य लगी। ऐसी मुस्कराहटों के कई अर्थ हुआ करते हैं।
     लगता है कि सारे कुएँ में ही भाँग घुली हुई है। हम भरपूर फसल पाकर खुश तो हैं, मगर किसान के हल चलाने के तरीके पर हमें आपत्ति है।उधर ‘उनके’ तरीके से जो काम सत्तर साल में नहीं हुआ, ‘इनके’ तरीके से एक झटके में हो गया, मगर कुछ लोगों की स्थिति साँप- छछूंदर वाली हो गई है। न तो काम को सही कहते न नकारते बन रहा हैं। मिठाई तो पेट भर के खाना हौ और बच्चों के लिए साथ  लेकर भी जाना है, मगर हलवाई की इस बात के लिए बुराई करना है कि उसे खड़े खड़े नहीं, बल्कि बैठकर मिठाई बनाना थी। सीबीआई किसी आर्थिक अपराधी को पकड़कर अदालत में पेश कर रही है तो उस पर शाबाशी दें या उसे पकड़ने के लिए सीबीआई के दीवार फाँदकर जाने पर आपत्ति उठाएँ? अपने कटे शरीर को बार बार जोड़ लेने की अलौकिक क्षमता रखने वाले जरासंध का वध करने के लिए उसके शरीर के टुकड़ों को विपरीत दिशा में फेंकना अनिवार्य था, ताकि फिर से न जुड़ सकें।  जयद्रथ का वध अगर करना है तो सूर्य को बादलों की ओट में छिपाने की युक्ति भिड़ाना ही होगी। और गुरु द्रोण के वध के लिए 'नरो वा कुंजरों वा' वाली  युक्ति ही काम आई थी। यानी सभी प्रसंगों में लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रचलित व मान्य 'तरीकों' से हटकर कार्य हुआ था। और ज़ाहिर है कि किसी ने भी तरीके पर उँगली नहीं उठाई। मगर हम न तो सही को देखुकर सही कहना चाहते हैं और न ही उसे खुलकर ग़लत बताना चाहते हैं। हम ब्रेड के दोनों तरफ मक्खन लगाना चाहते हैं। मेरे भाई! आम खाना है तो उसके भी कुछ आदाब होते हैं। उसके स्वाद पर बात करें तो वह शालीनता है, मगर कोई टोकरी में रखे आम या बगीचे के पेड़ ही गिनने लग जाए तो अगली फसल पर फिर उन्हें गुठलियाँ भी शायद ही नसीब हों।       
                          ***